दावोस, 25 मई (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक एन. ओकोंजो इविला ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध, जलवायु संकट, कोविड-19 महामारी और खाद्य संकट सहित दुनिया आज जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, उनके समाधान में व्यापार एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।. भाषा.